Property News (Agra) : एडीए बोर्ड ने अपनी 140वीं बैठक में वर्ष 2017 से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं होने के मामले में निर्देश दिए थे कि वह संपत्तियों का आवंटन करने से पहले स्थल व बाजार मूल्य के आधार पर संपत्ति के मूल्य की जांच करेगा। इस निर्देश के तहत एडीए ने शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी फेज-टू, इंदिरापुरम, जवाहरपुरम व केदार नगर स्थित योजनाओं की संपत्तियों के आवंटन को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।
इसके बाद एडीए ने संपत्ति विभाग के द्वारा सर्वे करवाया गया और उक्त योजनाओं में पिछले दो वर्षों में बिकी संपत्तियों के मूल्य में वृद्धि की स्थिति देखी गई। औसत वृद्धि के आधार पर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी को छोड़कर एडीए की अन्य आवासीय व अनावासीय संपत्तियों के मूल्य में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 165 प्लॉट्स के आवंटन के लिए लॉटरी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इनमें से 144 आवासीय और 69 व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ई-नीलामी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एडीए स्थित नवीन सभागार कक्ष के प्रथम तल पर 10 जुलाई से किया जाएगा।
आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईडब्ल्यूएस दुर्बल आय और एलआईजी अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एडीए ने इन भूखंडों की दरों में कोई वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। शासन ने ईडब्ल्यूएस के लिए तीन लाख रुपए तक और एलआईजी के लिए छह लाख रुपए तक की वार्षिक आय आवेदकों के लिए निर्धारित कर रखी है।
एडीए द्वारा पूर्व में इनका विक्रय डीएम द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर किया जाता रहा है। इस बार भी सर्किल रेट के आधार पर ही इनका आवंटन किया जाएगा।
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ई-नीलामी के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे आवेदक ई-नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या और ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण शिविर एडीए स्थित नवीन सभागार कक्ष के प्रथम तल पर 10 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।
तो यह थी ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 165 प्लॉट्स के आवंटन के बारे में खबर। आप भी अपनी रुचि के अनुसार इन प्लॉट्स में आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Be the first to comment on "Agra Property : महंगी हुईं ADA की प्रॉपर्टी, संपत्ति विभाग ने किया सर्वे"