Property News : शिविर में 90 उपभोक्ताओं ने कराई संपत्ति आईडी की त्रुटियां दूर

Sonipat City Council organizes camp to correct property ID errors

Property News (Sonipat) : शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविर के दौरान निगम कर्मचारियों ने लोगों की शिकायतों को सुलझाने के लिए प्रयास किए। शिविरों में बारिश के चलते कम लोग ही पहुंचे थे। लेकिन जो लोग पहुंचे थे, वे संपत्ति आईडी व गृह कर से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए आए थे। शिविर में पहुंची शिकायतों में से 21 का समाधान मौके पर ही किया गया था। जबकि 75 शिकायतों को लंबित रख दिया गया है।

निगमायुक्त ने बताया कि शिविर के दौरान लंबित शिकायतों का समाधान जल्द होगा।

निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान लंबित शिकायतों का समाधान जल्द ही करवाया जाएगा। निगम क्षेत्र की सीमा में संपत्ति कर से संबंधित विवरण में त्रुटि हो तो लोग एनडीसी पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही शिविर के दौरान लोग संपत्ति कर व एनडीसी पोर्टल से संबंधित त्रुटियों को दूर करवा सकते हैं।

शिविर के दौरान ओनलाइन ऑब्जेक्शन पोर्टल पर 96 शिकायतें दर्ज की गई थीं। निगम कर्मचारियों की कोशिश है कि इन शिकायतों को जल्द से जल्द निपटारा किया जायेगा।

नगर परिषद ने संपत्ति आईडी त्रुटियों को ठीक करने के लिए शिविर आयोजित किया

नगर परिषद ने संपत्ति आईडी त्रुटियों को ठीक करने के लिए नगर परिषद गोहाना परिसर व मुगलपुरा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में 90 से अधिक उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में 50 उपभोक्ताओं की संपत्ति आईडी की त्रुटियां ऑनलाइन ठीक कर दी गई हैं। जबकि 40 उपभोक्ताओं को कागजात ले लिए गए हैं।

नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने बताया कि शनिवार को नई आईडी, नाम और मोबाइल नंबर अपडेट कराने वाले उपभोक्ता पहुंचे थे। इसके साथ ही नगर परिषद ने रविवार को संपत्ति आईडी की त्रुटि को ठीक करवाने के लिए एक और शिविर आयोजित किया जाने की घोषणा की है।

Be the first to comment on "Property News : शिविर में 90 उपभोक्ताओं ने कराई संपत्ति आईडी की त्रुटियां दूर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*